Posts

Showing posts from August, 2023

घुटना दर्द - क्यों ?

 आधुनिक समय में उम्र के साथ ओस्टियोआर्थराइटिस एक उग्र बीमारी का रूप धारण कर लेती है ऐसा लगभग 50 वर्ष की उम्र के बाद होता है रोग बढ़ जाने की अवस्था में घुटनों में विकृति आ जाती है जिस कारण रोगी उठने बैठने चलने फिरने वह खड़े रहने में बहुत परेशानी होती है हड्डियां कमजोर होना वह घुटनों में कट कट की आवाज आना ही ओस्टियोआर्थराइटिस है । नी ब्रेस विज्ञान की एक अनमोल देन है जिसका प्रयोग आसान वह इसे पहनने के बाद उठने बैठने चलने फिरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है नी ब्रेस शरीर के भर को घुटनों के नीचे पिंडली पर स्थानांतरित कर देता है जिससे घुटनों पर दबाव कम हो जाता है और घटना क्षतिग्रस्त होने से बच जाता है घुटने का जोड़ सामान्य तौर पर काम करने लग लग जाता है दर्द निवारण दवाइयां व मलहम से बचा जा सकता है घुटने की सूजन को कम करके दर्द को खत्म करता है निब्रेश हड्डियों को आपस में रगड़ खाने से रोकता है संपर्क करें आयुष हेल्थ केयर हनुमानगढ़ राज. 92144 0077